वर्ष 2021 जीवन के दुःखद वर्षों में गिना जाएगा क्योंकि बहुत महत्त्वपूर्ण एवं अत्यंत प्रिय कुछ लोगों को इस वर्ष ने छीन लिया जिसकी पूर्ति असंभव है।कुछ उपलब्धियां भी हासिल हुई लेकिन कुछ उपलब्धियों का क्या मायने जब इस जीवन में अपूर्णीय क्षति हो गयी हो। कोरोना जैसी महामारी का नाम इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होगा। जो लोग हमारे बीच नहीं रहे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सन 2021 को विदा करते हुए वर्ष 2022 से उम्मीद करता हूं कि 2022 सबके जीवन के लिए शुभ साबित हो। कोई भी दुःखद घटना किसी के भी साथ न हो ।मैं सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामना देता हूं और ईश्वर से सदा प्रार्थना करता हूं कि सभी लोग अपने जीवन के उच्चतम शिखर को प्राप्त करें और स्वस्थ रहें।। हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
विनय पाण्डेय अधिवक्ता लखनऊ सशत्र बल अधिकरण लखनऊ